सद्गुरुदेव भगवान योगिराज श्री चंद्रमोहन जी महाराज

करुणामूर्ति सद्गुरुदेव योगिराज चन्द्रमोहन जी महाराज कलिकाल दग्ध, तापत्रय पीड़ित जनों के हृदय सन्ताप को शान्त करने वाले चन्दनोपमम् शीतलता प्रदान करने वाले ऐसे महापुरुष हैं जो योगी भक्तों के लिये युगों-युगों तक वन्दनीय व स्मरणीय रहेंगे।

योग योगेश्वर महाप्रभु श्री रामलाल
जी महाराज

योग-योगेश्वर महाप्रभु श्री रामलाल जी महाराज योगियों के ईश हैं एवं गुरूओं के भी गुरू, सिद्धों के भी सिद्ध मार्केण्डेय प्रभृति सिद्धों की भाँति कल्पान्तजीवी महासिद्ध हैं । कल्प के प्रारम्भ से ही योगमय शरीर से हिमालय में समाधिस्थ रहने वाले ये

योगी अनिल जी महाराज

योग–योगेश्वर महाप्रभु श्री रामलाल जी महाराज और आनंदकंद अनंतविभूषित सद्गुरुदेव श्री चंद्रमोहन जी महाराज की सिद्धयोग परंपरा को साकार करने हेतु और अविनाशी योग विज्ञान के ज्ञान को प्रचारित व प्रसारित करने के लिए सद्गुरुदेव श्री चंद्रमोहन जी महाराज से योग दीक्षित योगी श्री अनिल जी वर्तमान में प्रचाररत हैं।

Experiences

Scroll to Top